कोरोना के इस महामारी के बीच जब दूरदर्शन ने 80 और 90 के दशक के शो को फिर से प्रसारित किया था तब ऐसा लगा था जैसे हम बचपन की यादों में वापस लौट आए हो...
जब 24 मार्च को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन का ऐलान किया गया था तब 80 के दशक के शो “रामायण” और “महाभारत” को दूरदर्शन और डीडी भारती चैनल ने फिर से प्रसारित किया था. और लोगों की भारी मांग पर “शाहरुख खान के शो सर्कस” , “रजीत कपूर के शो ब्योम्केश बक्शी” और “मुकेश खन्ना के शो शक्तिमान” को भी फिर से प्रसारित किया गया था !! तो ऐसे ही और भी कई दूरदर्शन के क्लासिक शो के बारे में हम आज जानते हैं…
Comments
Loading…