
नमस्कार मित्रो ।।
मेरा नाम है हार्दिक वोरा और यह ब्लॉग बनाया गया है उन सभी ९० के दशक के बच्चो के लिए जिनका समय 90’s के दिनों में गुजरा है ।।
वो एक ऐसा दौर था जिसमें हमें वो सब चीज़े मिली जिसकी कदर हमें उस वक़्त नहीं हुई, लेकिन आज जब हम वो पुराने दिन याद करते है तब आंखों से एक खुशी के और यादो के आंसू निकल आते है…
उस समय हर इंडस्ट्री में लगभग ज्यादातर अच्छा ही हुआ जो आगे जाकर यादगार बन गया ।।

90’s में indipop songs का एक ऐसा दौर आया जिसमें ज़्यादातर हमे ऐसे गाने और सिंगर मिले जो लाजवाब थे.
सिंगर ‘ शान ‘ का ” तन्हा दिल तन्हा सफर “
‘ सोनू निगम ‘ का ” इस कदर प्यार है “
‘ लकी अली ‘ का ” ओ सनम “
‘ अलीशा चिनाय ‘ का ” मेड इन इंडिया ”
या फिर ‘ फाल्गुनी पाठक ‘ का ” मेरी चुनर उड़ उड़ जाये ” और भी बहोत भारतीय और पाकिस्तानी गाने थे जो हमारे दिलों दिमाग पर असर कर गए.
ये सारे गाने इतने लोकप्रिय हुए की जिसे आज भी लोग याद करते है और भुला नहीं पाए है ।।
Comments
Loading…